English version of this story is available at homestorybox.com
मेरी आज पार्लर में आयी थी। वह अपने लम्बे बालों को बेचकर उनके बदले कुछ चाहती थी जिससे वो अपने हस्बैंड (पति) के गिटार के लिए तार खरीद सके। उसके हस्बैंड जॉन को गिटार बजाने का बहुत शौक था। वह बहुत अच्छा गिटार बजाया करता था। मेरी उसको घंटों गिटार बजाते हुए सुनती थी। उसे बहुत अच्छा लगता था। शादी से पहले कॉलेज के फंक्शन (जलसे) में जॉन ने जब गिटार बजाया था तो मेरी मंत्रमुग्ध होकर सुनती रह गयी। वह जॉन का व्यक्तित्व और उसके गिटार की तान ही थी जिसने मेरी को जॉन की और आकर्षित किया था। परन्तु अब जॉन ने पिछले तीन साल से गिटार नहीं बजाया था। एक दिन शादी के बाद जॉन मेरी के लिए गिटार बजा रहा था तो उसकी तारें टूट गयीं थी । गिटार की तारें बहुत महँगी आती है इसीलिए वो अभी तक बदलवा नहीं पाये थे क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे। जॉन की सैलरी इतनी ही थी की उनका केवल घर खर्च ही चल पाता था। मेरी खुद तो बस एक हाउस वाइफ ही थी। उसने घर खर्च से कुछ पैसे जमा किये थे पर वो गिटार की तार खरीदने के लिए काफी ना थे। परन्तु इस बार मेरी ने जॉन को क्रिसमस पर गिटार के तार गिफ्ट करने की ठान रखी थी और आज क्रिसमस का ही दिन था। मेरी के बाल कट चुके थे और पैसे लेकर वह तेजी से गिटार शॉप के तरफ जा रही थी। उसे इतने पैसे मिल चुके थे की वो गिटार के लिए नए तार खरीद सके। गिटार शॉप पर उसने बहुत ही बेहतरीन तार चुने थे जॉन के गिटार के लिए और अब वह शाम के उस पल का इंतजार कर रही थी जब वो जॉन को गिटार बजाते सुन सके।
शायद आप यह भी पढ़ना चाहें : हिंदी कविता - तुम मुझमें प्रिय! फिर परिचय क्या (Hindi Poem - Tum Mujhme Priy, Phir Parichay Kya)
उधर जॉन अपने टूटे तार वाले गिटार को बेचने के लिए आया था एक दूसरी गिटार शॉप पर। वह गिटार बेचना चाहता था जिससे कुछ पैसे मिल सकें और वो एक हेयर बैंड खरीद सके मेरी के बालों के लिए। वो मेरी को एक बहुत ही अच्छा और थोड़ा कीमती हेयर बैंड गिफ्ट करना चाहता था। शादी को तीन साल हो चुके थे परन्तु उसने कभी मेरी को कोई गिफ्ट नहीं दिया था। वैसे तो मेरी के पास कुछ हेयर बैंड थे पर वो मेरी के सुन्दर और लम्बे बालों के अनुरूप न थे। इसीलिए मेरी उन हेयर बैंडों का इस्तेमाल नहीं करती थी और अपने बाल अधिकतर खुले ही रखती थी। मेरी के बाल बहुत ही खूबसूरत और लम्बे थे। मेरी उनका बहुत ख्याल रखती थी। ये मेरी के बाल ही थे जिन्होंने कॉलेज में जॉन का ध्यान मेरी की ओर खींचा था। मेरी जब जब जॉन को मिलती थी वह बेसुध सा मेरी की सुंदरता और उसके खूबसूरत लम्बे लहराते बालों को ही देखता रहता था। जॉन को मेरी के बाल बहुत अच्छे लगते थे। जॉन को ही क्या, कॉलेज के सभी बच्चों में मेरी अपने सुन्दर और लम्बे बालो के कारण चर्चित थी। कितने लड़के चाहते थे कि मेरी की उनसे दोस्ती हो जाए , लेकिन मेरी ने चुना जॉन को ही। दूसरी तरफ जॉन मेरी को शादी के बाद कुछ भी गिफ्ट नहीं दे पाया। जॉन को बहुत आत्मग्लानि महसूस हो रही थी। परन्तु इस क्रिसमस जॉन ने मेरी को कुछ ना कुछ उपहार देने का जैसे ठान ही लिया था। उसका गिटार काफी समय से ख़राब पड़ा था। उसके तार टूट गए थे और उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो नए तार खरीद सके। और बिना तार के तो गिटार बेकार ही था। जॉन ने गिटार बेचकर मेरी के लिए अच्छे हेयर बैंड खरीदने का निश्चय कर लिया था। गिटार के पैसे जॉन को मिल चुके थे। उसने जल्दी जल्दी हेयर बैंड की दुकान की ओर कदम बढ़ाये। बहुत ही अच्छे हेयर बैंड ख़रीदे थे उसने मेरी के लिए।
शायद आप यह भी पढ़ना चाहें : हिंदी कहानी - जब रातों रात एक पूरा जंगल ही उग गया ( Hindi Story - When a forest appeared overnight)
उधर मेरी पहले घर पहुंच चुकी थी। घर पहुंचते ही उसने गिटार ढूँढना शुरू कर दिया था। पर उसको गिटार कहीं नहीं मिला। उसने सोचा शायद जॉन ने कहीं रख दिया होगा, वह शाम को जॉन से पूछ लेगी। तभी दरवाजे पर कॉल बैल बजी। उसने दरवाजा खोला और सामने जॉन को पाकर बहुत खुश हुई। परन्तु जॉन को तो जैसे बहुत जोर का बिजली का झटका लगा हो। वह तो बस मेरी के कटे हुए बालों को ही देख रहा था। तभी मेरी ने देखा कि जॉन के हाथ में कुछ गिफ्ट पैक था। मेरी ने वो पैकेट उसके हाथ से ले लिया। उस पर मेरी का ही नाम लिखा हुआ था। मेरी बहुत खुश थी की जॉन उसके लिए गिफ्ट लाया था। उसने खोल कर देखा तो वह समझ गयी की उसमें रखे हेयर बैंड बहुत महँगे थे। परन्तु जॉन के पास इतने पैसे कहाँ से आये। ओह नहीं , जॉन ने कहीं अपना गिटार तो नहीं बेच दिया। तभी मेरी को ढूँढने पर भी गिटार नहीं मिला था। मेरी ने जॉन की ओर देखा जो अभी भी मेरी के कटे हुए बालों को ही देख रहा था। मेरी जॉन की हालत समझ गई। वह बिना कुछ बोले अंदर गयी और जॉन को गिटार की तारें लाकर दीं। गिटार की तारें देखकर जॉन की आखों से आँसू बह निकले और मेरी की आखें तो जैसे पहले ही छलकने को तैयार थीं।
और कहानियाँ पढ़ें :
हिंदी कहानी - एकता में बल है (Hindi Story - Unity Is Strength)
आर्किमिडीज़ का सिद्धांत (Archimedes Principle)
हिंदी कहानी - जापानी बालक की देशभक्ति (Hindi Story - Japanese Boy’s Patriotism)
तुलसीदास जी का श्री राम से मिलन (When Tulsidasa Met Lord Shree Ram)
हिंदी कहानी - साँप ने काटना छोड़ा है फुफकारना नहीं (Hindi Story - Snake Gave Up Bite But Not Hiss)
मित्रो , यदि आपके पास कोई अच्छी कहानी है जो आप इस ब्लॉग पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो मुझे rekhashar76@gmail.com पर बताएं। Friend, if you have any good story which you wish to publish at this blog, then please let me know at rekhashar76@gmail.com
![]() |
इस क्रिसमस जॉन और उसकी पत्नी मेरी एक दूसरे को शादी के
बाद पहली बार कुछ गिफ्ट करना चाहते थे।
|
शायद आप यह भी पढ़ना चाहें : हिंदी कविता - तुम मुझमें प्रिय! फिर परिचय क्या (Hindi Poem - Tum Mujhme Priy, Phir Parichay Kya)
उधर जॉन अपने टूटे तार वाले गिटार को बेचने के लिए आया था एक दूसरी गिटार शॉप पर। वह गिटार बेचना चाहता था जिससे कुछ पैसे मिल सकें और वो एक हेयर बैंड खरीद सके मेरी के बालों के लिए। वो मेरी को एक बहुत ही अच्छा और थोड़ा कीमती हेयर बैंड गिफ्ट करना चाहता था। शादी को तीन साल हो चुके थे परन्तु उसने कभी मेरी को कोई गिफ्ट नहीं दिया था। वैसे तो मेरी के पास कुछ हेयर बैंड थे पर वो मेरी के सुन्दर और लम्बे बालों के अनुरूप न थे। इसीलिए मेरी उन हेयर बैंडों का इस्तेमाल नहीं करती थी और अपने बाल अधिकतर खुले ही रखती थी। मेरी के बाल बहुत ही खूबसूरत और लम्बे थे। मेरी उनका बहुत ख्याल रखती थी। ये मेरी के बाल ही थे जिन्होंने कॉलेज में जॉन का ध्यान मेरी की ओर खींचा था। मेरी जब जब जॉन को मिलती थी वह बेसुध सा मेरी की सुंदरता और उसके खूबसूरत लम्बे लहराते बालों को ही देखता रहता था। जॉन को मेरी के बाल बहुत अच्छे लगते थे। जॉन को ही क्या, कॉलेज के सभी बच्चों में मेरी अपने सुन्दर और लम्बे बालो के कारण चर्चित थी। कितने लड़के चाहते थे कि मेरी की उनसे दोस्ती हो जाए , लेकिन मेरी ने चुना जॉन को ही। दूसरी तरफ जॉन मेरी को शादी के बाद कुछ भी गिफ्ट नहीं दे पाया। जॉन को बहुत आत्मग्लानि महसूस हो रही थी। परन्तु इस क्रिसमस जॉन ने मेरी को कुछ ना कुछ उपहार देने का जैसे ठान ही लिया था। उसका गिटार काफी समय से ख़राब पड़ा था। उसके तार टूट गए थे और उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो नए तार खरीद सके। और बिना तार के तो गिटार बेकार ही था। जॉन ने गिटार बेचकर मेरी के लिए अच्छे हेयर बैंड खरीदने का निश्चय कर लिया था। गिटार के पैसे जॉन को मिल चुके थे। उसने जल्दी जल्दी हेयर बैंड की दुकान की ओर कदम बढ़ाये। बहुत ही अच्छे हेयर बैंड ख़रीदे थे उसने मेरी के लिए।
शायद आप यह भी पढ़ना चाहें : हिंदी कहानी - जब रातों रात एक पूरा जंगल ही उग गया ( Hindi Story - When a forest appeared overnight)
उधर मेरी पहले घर पहुंच चुकी थी। घर पहुंचते ही उसने गिटार ढूँढना शुरू कर दिया था। पर उसको गिटार कहीं नहीं मिला। उसने सोचा शायद जॉन ने कहीं रख दिया होगा, वह शाम को जॉन से पूछ लेगी। तभी दरवाजे पर कॉल बैल बजी। उसने दरवाजा खोला और सामने जॉन को पाकर बहुत खुश हुई। परन्तु जॉन को तो जैसे बहुत जोर का बिजली का झटका लगा हो। वह तो बस मेरी के कटे हुए बालों को ही देख रहा था। तभी मेरी ने देखा कि जॉन के हाथ में कुछ गिफ्ट पैक था। मेरी ने वो पैकेट उसके हाथ से ले लिया। उस पर मेरी का ही नाम लिखा हुआ था। मेरी बहुत खुश थी की जॉन उसके लिए गिफ्ट लाया था। उसने खोल कर देखा तो वह समझ गयी की उसमें रखे हेयर बैंड बहुत महँगे थे। परन्तु जॉन के पास इतने पैसे कहाँ से आये। ओह नहीं , जॉन ने कहीं अपना गिटार तो नहीं बेच दिया। तभी मेरी को ढूँढने पर भी गिटार नहीं मिला था। मेरी ने जॉन की ओर देखा जो अभी भी मेरी के कटे हुए बालों को ही देख रहा था। मेरी जॉन की हालत समझ गई। वह बिना कुछ बोले अंदर गयी और जॉन को गिटार की तारें लाकर दीं। गिटार की तारें देखकर जॉन की आखों से आँसू बह निकले और मेरी की आखें तो जैसे पहले ही छलकने को तैयार थीं।
और कहानियाँ पढ़ें :
हिंदी कहानी - एकता में बल है (Hindi Story - Unity Is Strength)
आर्किमिडीज़ का सिद्धांत (Archimedes Principle)
हिंदी कहानी - जापानी बालक की देशभक्ति (Hindi Story - Japanese Boy’s Patriotism)
तुलसीदास जी का श्री राम से मिलन (When Tulsidasa Met Lord Shree Ram)
हिंदी कहानी - साँप ने काटना छोड़ा है फुफकारना नहीं (Hindi Story - Snake Gave Up Bite But Not Hiss)
मित्रो , यदि आपके पास कोई अच्छी कहानी है जो आप इस ब्लॉग पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो मुझे rekhashar76@gmail.com पर बताएं। Friend, if you have any good story which you wish to publish at this blog, then please let me know at rekhashar76@gmail.com
